सर्वेक्षण (Surveying)

Submitted by Hindi on Mon, 05/16/2011 - 14:47
भूतल पर स्थित विभिन्न तथ्यों की माप जिससे प्राप्त आंकड़े के आधार पर मानचित्र, चार्ट आदि का निर्माण किया जाता है। सर्वेक्षण वह कला है जिसके द्वारा धरातल के विभिन्न बिन्दुओं की सापेक्षिक स्थिति को मानचित्र पर प्रदर्शित किया जाता है। अधिक विस्तृत क्षेत्र के सर्वेक्षण में पृथ्वी की वक्रता को भी ध्यान में रखा जाता है और गणितीय सूत्र द्वारा उसे संशोधित किया जाता है। इसे भूगणितीय सर्वेक्षण (geodetic survey) कहते हैं। लघुक्षेत्रों के सर्वेक्षण में पृथ्वी की वक्रता नगण्य होती है अतः सभी बिन्दु समतल पर मान लिए जाते हैं। इसे समतल सर्वेक्षण (plane survey) कहते हैं। समतल सर्वेक्षण कई प्रकार के होते हैं जिनमें भूमापन सर्वेक्षण (land survey), स्थलाकृतिक सर्वेक्षण (topographical survey), भौगोलिक सर्वेक्षण (geographical survey), मार्ग सर्वेक्षण (route survey) आदि प्रमुख हैं। त्रिभुजीकरण (triangulation) और मार्ग मापन (traversing) सर्वेक्षण की प्रमुख विधियां हैं। त्रिभुजीकरण में किसी क्षेत्र को त्रिभुजों में विभक्त करके सर्वेक्षण किया जाता है जबकि मार्ग मापन द्वारा एक मार्ग या रेखा के सहारे चलकर सर्वेक्षण पूरा किया जाता है। सर्वेक्षण में प्रयुक्त प्रमुख उपकरणों के अनुसार सर्वेक्षण कई प्रकार के होते हैं जिनमें जरीब तथा फीता सर्वेक्षण, समपटल सर्वेक्षण, प्रिज्मीय कम्पास सर्वेक्षण, थियोडोलाइट सर्वेक्षण आदि मुख्य हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -