सतलुज (Satlaj or Sutlej)

Submitted by Hindi on Sat, 08/27/2011 - 12:14
सतलुज (Satlaj or Sutlej) पंजाब की पाँच नदियों में से एक है और 15,200 फुट ऊँची मानसरोवर झील के पूर्व-दक्षिण-पूर्व से निकलकर, हिमालय के महाखड्डों और बशहर एवं शिमला के पहाड़ों में बहती हुई, यह होशियारपुर में प्रवेश करती है और पंजाब के मैदानों में पहुँचती है। ब्यास और चिनाब से मिलने के पश्चात्‌ यह पंचनंद कहलाती है और 900 मील बहने के पश्चात्‌ मिथानकोट के समीप यह सिंधु नदी से मिल जाती है। सरहिंद तथा अपर एवं लोअर सतलुज नहरों को इस नदी से पानी मिलता है। इन नहरों से लगभग 16,00,000 एकड़ भूमि की सिंचाई होती है। (अजित नारायण मेहरोत्रा)

Hindi Title


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -