कैलाश पर्वत के दक्षिण में मानसरोवर झील के पास ही सतलुज का उद्गम स्थल है। वेदों में सुतद्रि, संस्कृत में सवद् इसी नदी के ना्म हैं। लगभग 400 किलोमीटर बहती हुई सतलुज, जस्कर तथा काफी कुछ हिमालय को काटती हुई शिपकी दर्रे के पास हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है। स्पीति घाटी से आने वाली स्पीति नदी का संगम स्थल भी यहीं है। भाखड़ा गांव बिलासपुर के पास यह नदी हिमालय की सीमा छोड़ पंजाब की सीमा में प्रवेश करती है। किन्नौर से आने वाली वास्पा नदी जो सतलुज की सहायक नदी है के अतिरिक्त भी छोटी-बड़ी अनेक नदियों को भाखड़ा के आस-पास देखा जा सकता है। कुल 1,448 किलोमीटर की यात्रा करते हुए पाकिस्तान में यह चाचरान नगर के पास सिंधु नदी में समाहित हो जाती है।
Hindi Title
सतलुज
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -