Sattal lake in Hindi

Submitted by Hindi on Thu, 01/06/2011 - 13:49
छोटे-छोटे सात तालों के समूह को ही सतताल कहा जाता है। नैनीताल से 21 कि.मी. की दूरी पर घने जंगल में स्थित इन सात तालों से जुड़ी भूत-प्रेतों की कहानियां सुनकर रोमांच हो उठता है। अब यहां दो ताल सूख गये हैं। अब मात्र पांच ताल देखे जा सकते हैं। इनमें से तीन-ताल, राम लक्ष्मण व सीता ताल कहे जाते हैं। इनकी लंबाई 990 मीटर, चौड़ाई 315 मीटर और गहराई 150 मीटर आंकी जाती है। वैसे इस क्षेत्र को छलाता भी कहा जाता है, क्योंकि कभी यहां साठ ताल थे।

Hindi Title

सत ताल


अन्य स्रोतों से