सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

Submitted by admin on Tue, 12/10/2013 - 16:31

(फरवरी, 1896-15 अक्तूबर, 1961)


शिक्षा :


हाईस्कूल तक औपचारिक।
हिंदी के अतिरिक्त बांग्ला, संस्कृत और अंग्रेजी का ज्ञान। छायावाद के प्रमुख कवि, कथाकार एवं निबंधकार।

प्रमुख कृतियां :


‘अनामिका’, ‘परिमल’, ‘सरोज स्मृति’, ‘कुकुरमुत्ता’, ‘तुलसीदास’, ‘राम की शक्तिपूजा’ एवं ‘बिल्लेसुर बकरिहा’, ‘चतुरी चमार’ इत्यादि। निराला रचनावली, (आठ खंड) संपादक : नंदकिशोर नवल । राजकमल प्रकाशन में प्रायः संपूर्ण निराला साहित्य संकलित।

वृत्ति :


आजीवन स्वतंत्र लेखन यायावर जीवन। लेखन के अतिरिक्त ‘समन्वय’ का संपादन व ‘सुधा’ एवं ‘सरस्वती’ से नियमित संबंध।