स्वामी सानंद स्वास्थ्य में गिरावट के बाद अस्पताल में भर्ती

Submitted by Hindi on Wed, 03/21/2012 - 20:39
Source
यू-ट्यूब, 14 मार्च 2012

गंगा को प्रदूषणमुक्त कराने की मांग को लेकर पिछले 61 दिन से लगातार अनशन कर रहे प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद के स्वास्थ्य में लगातार आ रही गिरावट के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अनशन समाप्त कराने को लेकर बातचीत का सिलसिला शुरू कर दिया है। केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायण सामी ने मंगलवार को एम्स में स्वामी सानंद से मिलकर बातचीत की। बताया जा रहा है कि बातचीत अपने अंतिम चरण में है। वहीं एम्स में सोमवार से भर्ती स्वामी सानंद की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस दौरान स्वामी सानंद के समर्थकों ने एम्स पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना की। स्वामी सानंद से मिलने उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना और आचार्य लोकेश भी एम्स पहुंचे।