अवसादन, तलछट (Sedimentation Meaning in Hindi)

Submitted by Hindi on Fri, 06/11/2010 - 16:10

अवसादन, तलछट (Sedimentation Meaning in Hindi)

(Definition in Hindi) 1. अवसादन (सेडिमेन्टेशन) या तलछटीकरण हम ऐसी प्रक्रिया को कहते हैं, जिसमें किसी तरल (द्रव या गैस) में उपस्थित महीन कणों का तल या जमीन पर आकर बैठ जाते हैं। अवसादन, तरल में निलम्बित कणों पर लगने वाले गुरुत्व बल या अपकेन्द्री बल के कारण होता है। भूविज्ञान के अनुसार अवसादन को प्रायः अपरदन की विपरीत क्रिया मान लिया जाता है।

Sedimentation in the ocean is the tendency of particles in suspension or molecules in solution to settle out towards the ocean floor.