Shifting cultivation in Hindi (स्थानांतरी जुताई)

Submitted by Hindi on Thu, 03/03/2011 - 13:33

झूम खेती/स्थानान्तरित कृषि

मुख्यतः उष्णकटिबंधों में की जाने वाली एक प्रकार की आदिकालीन कृषि, जिसके अंतर्गत एक भूक्षेत्र पर कुछ वर्षा तक खेती की जाती है। मिट्टी की उर्वरता समाप्त हो जाने, अपतृणों की वृद्धि एवं बीमारियों के प्रादुर्भाव के कारण वह खाली छोड़ दी जाती है। उस भूमि पर वनस्पति आदि उग आती हैं तथा थोड़े समय बाद उसे जलाकर साफ करके पुनः कृषि की जाती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -