सिंचित भूमि (Irrigated land (Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) प्राकृतिक अथवा कृत्रिम रूप से जिस खेत में वनस्पति वृद्धि हेतु जल दिया जाता है उसे सिंचित भूमि कहते हैं। जल के प्राकृतिक स्रोत, वर्षा या नदी की बाढ़ का पानी आदि। जल नलकूप अथवा बाँध आदि बनाकर सिंचाई की व्यवस्था की जाए तो इन स्रोतों को कृत्रिम स्रोत कहते हैं।