स्नानागर व शौच कुण्ड (Bath and W.C. (Meaning In Hindi)

Submitted by Editorial Team on Sun, 05/08/2022 - 07:05

स्नानागर व शौच कुण्ड (Bath and W.C. (Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) निजी सुविधाओं के लिए शयन कक्ष से जुड़ा हुआ 2.5 मी. X 3 मी. आमाप का सुसंवातित एक ऐसा कमरा जिसमें एक स्थान टब, फुहारा, मुँह-हाथ धोने के लिए धावन कुंड, एक शौच कुण्ड, एक छोटा पुस्तक शैल्फ, तौलिया के लिये रैक व कपड़ों के लिये खूँटी आदि लगी होती है। इसमें सफेद रंगीन या नमूनेदार सुन्दर टाईलें फर्श आदि दीवारों पर पाँच फुट ऊँचाई तक लगाई जाती हैं अथवा मौजेक फर्श बना दीवारों पर पाँच फुट तक टाइलें लगा दी जाती हैं और दरवाजे, खिड़की व रोशनदान में धुँधले काँच का उपयोग किया जाता है।