वह मृदा जिसमें घुलनशील लवण विशेष मात्रा में न होने पर भी विनिमेय सोडियम पर्याप्त मात्रा में होने के कारण अधिकांश पौधों की बढ़वार पर बुरा प्रभाव पड़े। क्षारीय मृदा में विनिमेय सोडियम 15 प्रतिशत से अधिक होता है। पी एच 8.5 से अधिक होता है तथा 25 सेन्टीग्रेड ताप पर वैद्युत चालकता 4 मिलीम्होस प्रति से.मी. से कम होती है।
Hindi Title