सूखा परिभाषा (Definition of Drought)
सूखा - (वि.) (तद्.<शुष्क) - (स्त्री. सूखी, भा.सं. सूखापन) 1. जिसमें पहले गीलापन था, पर अब गीलापन शेष न रह गया हो। जैसे: सूखा कपड़ा, सूखे हाथ। 2. जिसमें पहले जल प्रवाहित था, किंतु अब जल शेष न रहा हो। जैसे: सूखी नदी। 3. जिसमें अब नमी शेष न रही हो। जैसे: सूखा मौसम (खुश्क मौसम)। 4. जो रसदार न हो। जैसे: सूखी सब्ज़ी। 5. जिसमें हरापन यानी प्राण तत् व शेष न रहा हो। जैसे: सूखा पेड़। 6. जिसका व्यवहार प्राय: कोमल और मधुरता से रहित हो गया हो। जैसे: सूखा आदमी। पुं. . वर्षा के अभाव में कुछ भी पैदावार न होने की स्थिति। पर्या. अनावृष्टि, अकाल draught