Superimposed Stream in hindi

Submitted by admin on Wed, 04/21/2010 - 10:27

अध्यारोपित सरिताः
वह सरिता जिसका वर्तमान मार्ग पुरानी चट्टानों को आच्छादित करने वाली नवीन चट्टानों में बन गया हो और उत्थान के पश्चात भी वह अपने इसी मार्ग से होकर बहती रहती है क्योंकि उत्थान के दौरान वह नवीन शैलों से लेकर प्राचीन शैलों तक बराबर अपरदन भी करती रहती है।