आगरा-मथुरा मार्ग पर आगरा से 23 कि.मी. दूर एक रमणीय झील है जो 25 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। 640 एकड़ में फैले सूरदास वन से घिरी हुई इस झील में अनेक प्रकार की मछिलयां एवं जल पक्षी पाये जाते हैं। इधर इस उपेक्षित झील को ‘सूर सरोवर’ के नाम से विकसित करके एक सुंदर पर्यटक स्थल बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। अब इसे पक्षी अभयारण्य का रूप दिया जा चुका है। महाकवि सूरदास की स्मृति में इसके समीप सूरदास की प्रतिमा की स्थापना की गई है।
Hindi Title
सूर सरोवर
अन्य स्रोतों से