टाइग्रिस

Submitted by Hindi on Tue, 08/16/2011 - 08:34
टाइग्रिस (दजला) नदी टर्की के खुर्दिस्तान नामक पहाड़ से निकलकर टर्की तथा ईराक में दक्षिण दक्षिण-पूर्व की ओर 1,150 मील तक बहने के पश्चात्‌ फरात (Euphrates)नदी में कुराना नामक स्थान पर मिलती है। इस संगमस्थल से ये दोनों नदियाँ शौतिल अरब (Shattal-Arab) नाम से 120 मील दक्षिण पूर्व बहकर फारस की खाड़ी में गिरती हैं। टाइग्रिस अपने ऊपरी भाग में तीव्रगामी है, अत: इसे यहाँ केवल हलकी नावों द्वारा पार किया जाता है। इसके तट पर बसरा, बगदाद और मौसूल प्रमुख नगर स्थित हैं। (शांतिलाल कायस्थ)

Hindi Title


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -