त्रिलोचन

Submitted by admin on Fri, 12/13/2013 - 16:22

(20 अगस्त,1917)


जन्म-स्थान :


सुल्तानपुर (उ.प्र.)।

शिक्षा :


बी.ए., एम.ए. (पूर्वार्द्ध) अंग्रेजी साहित्य में।
हिंदी के प्रमुख कवि। कहानीकार। साहित्य चिंतक।

प्रमुख कृतियां :


‘धरती’, ‘दिगंत’, ‘ताप के ताए हुए दिन’, ‘शब्द’, ‘उस जनपद का कवि हूं’, ‘अरधान’, ‘गुलाब और बुलबुल’, ‘तुम्हें सौंपता हूं मैं’, ‘फूल नाम है एक’, ‘चैती’, ‘अनकही भी कुछ कहानी है’ (सभी कविता-संग्रह) और ‘देशकाल’ (कहानियां)। कवि के जीवन और कृतित्व पर कई वृत्तचित्र भी बने हैं।

वृत्ति :


‘आज’, ‘जनवार्ता’, ‘समाज’, ‘प्रदीप’, ‘चित्ररेखा’, ‘हंस’ और ‘कहानी’ इत्यादि पत्र-पत्रिकाओं में सह-संपादन करते हुए अध्यापन और द्विभाषि कोश कार्य में भी संलग्न रहे।

संपर्क :


मुक्तिबोध सृजनपीठ, सागर।