टेक्टोनिक प्लेटों का खिसकना (Tectonic movement in Hindi)

Submitted by Hindi on Fri, 06/04/2010 - 14:52


विवर्तनिक संचलन

Tectonic movement: भू-पटल के विरूपण से उत्पन्न गति को विवर्तनिक गति Tectonic movement कहते हैं। 

न्यूज 18 की परिभाषा -  सभी जानते हैं कि पृथ्वी की सतह (Earth Crust) कई प्लेटों से मिलकर बनी हैं. ये प्लेटें, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेटें (Tectonic Plates) कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर मेंटल (Mantle) की सतह पर हैं और खिसकती भी रहती हैं. लेकिन वे इस तरह की गतिविधि कब से कर रही हैं इस पर वैज्ञानिकों को इस बारे में नई जानाकारी मिली है. शोधकर्ताओं का पता चला है कि इन प्लेटों ने 3.2 अरब सालों से खिसकना शुरू किया था. जबकि वैज्ञानिकों को लगता था कि यह काफी समय बाद में शुरू हुआ था. इसी तरह के खिसकन को विवर्तनिक गति Tectonic movement कहते हैं।