Terrace in hindi

Submitted by admin on Wed, 04/21/2010 - 12:42

वेदिकाः
एक समतलप्राय पृष्ठ जो एक तरफ को ढालू होता है और उसमें दूसरी तरफ चढ़ाई होती है। वेदिकाएँ प्रायः लम्बी तथा संकरी होती है और समुद्रों, झीलों या अन्तःस्थ घाटियों के किनारों पर स्थित होती है। वेदिकाओं का निर्माण जल से अवसाद के निक्षेपण द्वारा हो सकता है अथवा ये तट पर तरंगों के टकराने से भूमि के कटाव से बन सकती हैं या कभी-कभी भूर्पटीय संचलनों में शैलों के स्थान-भ्रंशन से भी इनका निर्माण हो सकता है।