तेसर झील अरु से 34 कि.मी. पर स्कीवास नामक स्थान के फूलों से भरे मैदान में है। मंसर झील से 243 मीटर ऊंचाई पार करके इस तक पहुंचा जा सकता है। तेसर से आगे बैसवरन नामक पहाड़ी श्रृंखला और जंगल पार करके 11 कि.मी. दूरी पर तुलियन झील भी देखी जा सकती है, जो वर्ष में अधिकांश समय जमी रहती है।
Hindi Title