उमेश कुमार राय पत्रकारीय करियर – बिहार में जन्मे उमेश ने स्नातक के बाद कई कम्पनियों में नौकरियाँ कीं, लेकिन पत्रकारिता में रुचि होने के कारण कहीं भी टिक नहीं पाये। सन 2009 में कलकत्ता से प्रकाशित होने वाले सबसे पुराने अखबार ‘भारतमित्र’ से पत्रकारीय करियर की शुरुआत की। भारतमित्र में बतौर प्रशिक्षु पत्रकार करीब छह महीने काम करने के बाद कलकत्ता से ही प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘सन्मार्ग’ में संवाददाता के रूप में काम किया। इसके बाद ‘कलयुग वार्ता’ और फिर ‘सलाम दुनिया’ हिन्दी दैनिक में सेवा दी। पानी, पर्यावरण व जनसरोकारी मुद्दों के प्रति विशेष आग्रह होने के कारण वर्ष 2016 में इण्डिया वाटर पोर्टल (हिन्दी) से जुड गए। इण्डिया वाटर पोर्टल के लिये काम करते हुए प्रभात खबर के गया संस्करण में बतौर सब-एडिटर नई पारी शुरू की।
पत्रिकाओं के लिए - शुक्रवार, तहलका (हिन्दी) और आउटलुक (हिन्दी) पत्रिका के लिये भी जमीनी मुद्दों पर रपटें लिख लिख चुके हैं।
फिलहाल – इण्डिया वाटर पोर्टल हिन्दी के साथ ही डिजिटल मीडिया के लिये भी जनसरोकारी मुद्दों पर रपटें लिख रहे हैं।
जन्म – 4 जुलाई 1985 में बिहार के समस्तीपुर जिले के बरुणा रसलपुर में जन्म हुआ।
शिक्षा – प्राथमिक शिक्षा गाँव में हुई। सन 1995 में सांस्कृतिक कलकत्ता आ गए और बाकी की पढाई यहीं हुई। कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक किया।