उपरोधन (Throttling Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) (1) दाब से निम्न दाब पर किसी तरल का रूद्धोष्म एवं निर्बाध प्रसरण। यह एक अप्रतिक्रम्य प्रक्रम है। (2) जब किसी तरल को बहुत ही संकीर्ण पथ से गुजारा जाता है तो उसका दाब कम हो जाता है और अन्दर आने वाले तरल की प्रवाह दर, गिर जाती है। तरल के संकीर्ण पथ से गुजरने की क्रिया को उपरोधन कहते हैं।