उष्ण कटिबंधी चक्रवात/ TROPICAL CYCLONE

Submitted by admin on Sat, 12/19/2009 - 10:33
इसको भारत में चक्रवात, अमेरिका में प्रभंजन तथा दक्षिणी पूर्वी ऐशिया में टाइफून भी कहते है। यह कम वायुदाब से संबंधित तीव्र वृष्टि का एक वायु तंत्र है जिसमें समुद्र तल का वायुदब कभी-कभी 915 मिली बार से भी कम पहुंच जाता है। यह सामान्यतया 100-200 किमी व्यास का हो सकता है। इसमें समान वायु दाब की रेखाएं निकट-निकट स्थापित होती है। चक्रवात से प्रभावित पूर्ण क्षेत्र में सामान्यतया भारी वर्षा होती है।

Also called cyclone in India, hurricane in U.S.A. and typhoon in south east Asia, it is a wind system with an intensely storm depression with msl pressures sometimes below 915 mbars. Normal and areal extent is about 100-200 Km in diameter. Isobars are closely spaced. Rainfall is normally heavy in the intire area occupied by the cyclone.