उत्खनन का क्या अर्थ होता है? (Meaning and Definition in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Fri, 07/01/2022 - 19:04

उत्खनन का क्या अर्थ होता है? (Meaning and Definition in Hindi)

उत्खनन (उत्+खनन) - (पुं.) (तत्.) - ज़मीन के अंदर से कोई चीज बाहर निकालने के लिए,या प्रकाश में लाने के उद्देश्य से की जाने वाली खोदने की क्रिया या खुदाई। (ऐक्सावेशन) उदा. सिंधु घाटी में उत्खनन के फलस्वरूप प्राचीन भारतीय सभ्यता के असंख्य प्रमाण उपलब्‍ध हुए हैं।