कनाडा की एक कम्पनी एलेमेंट ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो हवा से शुद्ध पेयजल बना सकती है. इस मशीन से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे भी शुद्ध पानी प्राप्त करने की समस्या दूर हो सकती है.
3 फिट बडी इस मशीन का नाम है वाटरमील. वाटरमील नमीयुक्त हवा में से पानी बनाती है. इसके लिए यह मशीन हवा की नमी को फिल्टर की सहायता से सोखकर एक कूलिंग गैजेट से ठंडा कर देती है जिससे पानी की बुंदे बन जाती है और बूंद बूंद मिलकर फिर पीने लायक पानी बन जाता है.
यह मशीन आदर्श स्थितियों मे एक दिन में 12 लीटर पानी बना सकता है जो 6 लोगों के एक परिवार की जरूरतों के लिए काफी होता है. 1 लीटर पानी बनाने की लागत करीब 1.5 रूपए पडती है, यानि कि प्रतिदिन 18 रूपए.
इस लिहाज से यह मशीन काफी उपयोगी बन जाती है.
साभार - तरकश ब्यूरो
यह मशीन आदर्श स्थितियों मे एक दिन में 12 लीटर पानी बना सकता है जो 6 लोगों के एक परिवार की जरूरतों के लिए काफी होता है. 1 लीटर पानी बनाने की लागत करीब 1.5 रूपए पडती है, यानि कि प्रतिदिन 18 रूपए.
इस लिहाज से यह मशीन काफी उपयोगी बन जाती है.
साभार - तरकश ब्यूरो