सरंध्र ऊतक, विशेषकर नमभूमि पौधों में अच्छे से विकसित होते हैं, जो ऑक्सीजन को भूमिगत ऊतकों से जड़ों के किनारों तक विसरित होने में सहायक सिद्ध होते हैं। यह ऊतक जड़ों के ऊतकों की श्वसनी मांग को पूरा करने के साथ ही आसपास की मिट्टी में ऑक्सीजन मुक्त करने का कार्य भी करते हैं।
अन्य स्रोतों से
वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )