विकास संवाद द्वारा मीडिया फेलोशि‍प- 2018 हेतु आवेदन आमंत्रित

Submitted by RuralWater on Sat, 03/03/2018 - 18:39
Source
विकास संवाद

आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि- 23 मार्च, 2018 है।


विकास संवादविकास संवाद जैसा कि आपको विदित ही है कि विकास संवाद मीडिया एडवोकेसी के लिये काम करने वाली संस्था है तथा पिछले 13 वर्षों से प्रतिवर्ष हमारे द्वारा पत्रकार साथियों को कुछ चुने हुए विषयों पर फेलोशिप प्रदान की जाती रही है।

विकास संवाद द्वारा इस वर्ष भी वंचित समूह और बाल अधिकारों के लिये चौदहवीं मीडि‍या लेखन और शोध फेलोशि‍प की घोषणा कर दी गई है। इस फेलोशिप का मकसद मुद्दों के प्रति समझ बढ़ाना,जमीनी स्थितियों को सीधे देखना, शोध आधारि‍त नजरि‍या व्‍यापक करना और मुख्यधारा के मीडिया में सामाजिक मुद्दों के दायरे को वि‍स्‍तार देना है। यह फेलोशिप फील्ड रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने और पत्रकारीय दृष्टिकोण के साथ सम्बन्धित विषय पर शोध कार्य के लिये मदद करती है।

इस वर्ष चार विषयों पर पाँच आवेदकों का चयन किया जाएगा. 1. नवजात शिशु एवं बाल स्‍वास्‍थ्‍य की बढ़ती बदहाली के लिये जिम्‍मेदार कारक और सरकारी, गैर-सरकारी प्रयास (2 फेलोशि‍प)] 2. मातृ स्‍वास्‍थ्‍य के गिरते मानकों के लिये जिम्‍मेदार सामाजिक, आर्थिक, सांस्‍कृतिक एवं अन्‍य कारण, 3. शिक्षा के अधिकार के नौ साल, 4. बच्‍चों पर और बच्‍चों द्वारा किये जा रहे अपराधों में होते इजाफे की सामाजिक, सांस्‍कृतिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं अन्‍य वजहें तथा सरकारी, गैर-सरकारी प्रयास।

फेलोशि‍प हेतु पत्रकारों का चयन वरिष्ठ पत्रकारों की एक चयन समिति करेगी।

आवेदन पत्र हमारी वेबसाइट www.mediaforrights.org से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं

पता-
ई-7/226, प्रथम तल,
अरेरा कालोनी, धनवन्तरी परिसर के सामने,
शाहपुरा, भोपाल, मध्य प्रदेश
फोन: 0755-4252789, 9424467604, 9977958934, 9977704847, 8889104455
Email: vikassamvadmedia@gmail.com,
website: www.mediaforrights.org

फेलोशि‍प फॉर्म एवं विवरण देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।