विनोद कुमार शुक्ल

Submitted by admin on Sun, 12/15/2013 - 11:23

(1 जनवरी, 1937)


शिक्षा :


एम.ए.।
हिंदी के प्रमुख कवि एवं उपन्यासकार।

प्रमुख कृतियां :


लगभग जय हिंद’, ‘वह आदमी चली गया गरम कोट पहनकर विचार की तरह’, ‘सब कुछ होना बचा रहेगा’, ‘अतिरिक्त नहीं’, ‘कविता से लंबी कविता’ (सभी कविता-संग्रह); ‘नौकर की कमीज’, ‘खिलेगा तो देखेंगे’, ‘दीवार में एक खिड़की रहती थी’ (सभी उपन्यास); ‘महाविद्यालय’ (कहानी-संग्रह)। देशी-विदेशी भाषाओं में अनेक रचनाएं अनूदित। एक कविता पुस्तक इतावली में अनूदित। ‘नौकर की कमीज’ पर फिल्म निर्माण (1999)।

वृत्ति :


कृषि महाविद्यालय में प्राध्यापक रहे।
साहित्य अकादमी पुरस्कार, दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान सहित और भी अनेक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त।

संपर्क :


सी-217, शैलेंद्र नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़।