विशिष्ट क्षमता/ SPECIFIC CAPACITY

Submitted by admin on Fri, 12/18/2009 - 17:40
किसी कूप की विशिष्ट क्षमता प्रति इकाई जलावतलन पर निस्सरण की मात्रा है तथा कूप की क्षमता का मापक है। किसी दिये गये कूप के लिए यह स्थिर नहीं है परन्तु समय तथा निस्सरण के बढ़ने के साथ यह घटती है।

Specific capacity of a well is the discharge per unit drawdown and is a measure of the performance of the well. For a given well, it is not constant but decreases with increase in discharge and time.