वक्रीय ऐडेनीन मोनोफास्फेट (सी.ए.एम.पी.) (Cyclic Adenine monophosphate (cAMP) Meaning in Hindi)
(Definition in Hindi) ऐडेनीन मोनोफॉस्फेट का एक अणु जिसमें फॉस्फेट समूह राइबोज की 3′ तथा 5′ दोनों स्थितियों के साथ आबंधित होता है। इस आबंधन से सी.ए.एम.पी. सक्रिय हो जाता है जोकि पूर्व केंद्र की अनुलेखन का सुनिश्चित नियामक है।