वात्या भट्टी धातुमल सीमेंट (Blast furnace slag cement (Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) बारीक पिसे हुए पोर्टलैंड सीमेंट क्लिंकर व कणीभूत वात्या भट्टी धातुमल का मिश्रण, जिसके लिए क्लिंकर उसी विधि से तैयार किया गया हो जिस विधि से पोर्टलैंड सीमेंट के लिए क्लिंकर तैयार किया जाता है। यह पोत संबंधी समुद्री संरचनाओं, सीवर, बाँध व अन्य ऐसी बड़ी संरचनाओं के लिए जिनमें अत्यधिक सीमेंट की खपत होती है और सल्फेट युक्त भूमि में निर्मित संरचनाओं की सड़कों और नींव आदि के लिए उपयोगी है।