वायु शीतन (Air cooling Meaning In Hindi)
(Definition in Hindi) (1) खाद्य पदार्थों के रख – रखाव के लिये आराम के लिये या किसी प्रक्रम नियंत्रण के लिये वायु का तापमान कम करना। (2) ठंडा करने का एक प्रक्रम, जिसमें शीतन वायु द्वारा होता है। अंतर्दहन इंजन के सिलिंडर को वायु द्वारा ठंडा किया जाता है। इसके लिये सिलिंडर पर फिन / पंख बनाये जाते हैं ताकि ऊमांतरण के लिए पृष्ठ – क्षेत्रफल बढ़ जाता है ।