वायुमंडल की परिभाषा (Definition of Atmosphere in Hindi)

Submitted by Editorial Team on Tue, 06/14/2022 - 10:06

वायुमंडल की परिभाषा (Definition of Atmosphere in Hindi)

वायुमंडल - (पुं.) (तत्.) - शा.अर्थ वायु का घेरा। भू. पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए हवा का वह घेरा जो पृथ्वी के गुरूत्व के कारण स्थानबद् ध रहता है। यह वायुराशि सूर्य की किरणों के हानिकारक प्रभाव से हमारी रक्षा करती है तथा पृथ्वी के तापमान को रहने योग्य बनाती है। दे. वातावरण। atmosphere

वायुमंडल से जुड़े शब्द 

वायुमंडलीय दाब - (पुं.) (तत्.) - पृथ्वी के चारों ओर फैली हुई हवा का दबाव (जिसकी वजह से वह स्थानबद् ध रहती है।)

वायुराशि - (स्त्री.) (तत्.) - वायु की वह घनी चादर जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है।