विषाणु की परिभाषा (Definition of Virus in Hindi)
विषाणु - (पुं.) (तत्.) - 1. विषयुक्त अणु। (सूक्ष्मजीव) अति सूक्ष्म संक्रामक रोगाणु जो सजीव और निर्जीव के बीच की कड़ी होते है। ये कोशिकाविहीन होते हुए प्रोटीन के आवरण में न्यूकलीक अम्ल स्वरूप होते हैं। किसी अन्य सजीव कोशिका में रहकर ही कार्यक्षम और जननक्षम होते हैं। उदा. मानव में पीलिया, चेचक, एड्स आदि रोगों के विषाणु का होना। दे. वायरस।