याजू नदी (Yazoo river)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 14:57
एक प्रकार की सहायक नदी जो मुख्य नदी के किनारे ऊँचे प्राकृतिक बांध बन जाने के कारण उसमें मिल नहीं पाती है और मुख्य नदी के समानान्तर प्रवाहित होती है तथा पर्याप्त दूरी तक चलने के पश्चात् मुख्य नदी के निचले भाग में कहीं मिल पाती है। अमेरिका में मिसीसिपी नदी की सहायक याजू नदी इसका उत्कृष्ट उदाहरण है जिसके आधार पर ही इसका नामकरण किया गया है।

अन्य स्रोतों से

Yazoo river in Hindi (याजू नदी)


एक सहायक नदी जो मुख्य नदी के उच्च प्राकृतिक तटबंधों के कारण, उसमें मिलने की बजाय, काफी दूर तक उसके समानांतर बहती है। परंतु कुछ दूरी तय करने के पश्चात उससे मिल जाती है।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -