यफ्रु टीज (Euphrates)

Submitted by Hindi on Thu, 09/01/2011 - 10:38
यफ्रु टीज (Euphrates) (फरात) नदी इराक में बहनेवाली यह नदी दक्षिण पश्चिम एशिया की सबसे बड़ी (1,7,00 मील लबीं ) नदी हैं जो पूर्वी टर्की में आरमोनिया के उच्च स्थलों से निकलकर कुरना के समीप दजला नदी में मिलती हूई आगे बढ़कर फारस की खाड़ी में विलीन हो जाती है, नदी की घाटी तीन भागों में विभाजित हैं : (1) ऊपरी घाटी, समस्त (Samsat) तक, (2) मध्य घाटी समस्त से हिट तक और (3) निचली घाटी, हिट से संगम स्थल तक । लघु एशिया के पठार से निकलकर नदी सिरिया के पठार में प्रवेश करती हैं । जहाँ वर बाएँ ओर से बालिख एवं खाबुर नदियाँ आकर मिलती हैं । फरात नदी को चौड़ाई दजला से अधिक हैं । यह मंद गति से प्रवाहित होती हैं । निचले भाग के छिछले होने के कारण नौकरोहण के द्दष्टिकोण से उपयोगिता कम हो गई हैं । हिट तक नावें पहुँच जाती हैं परन्तु स्टीमर उससे नीचें तक ही पहुँच पातें हैं । (सुरेशचंद्र शर्मा)

Hindi Title


विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




अन्य स्रोतों से




संदर्भ
1 -

2 -

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -