टूल्स और टेक्निक (Tools & Techniques)

नैनीताल झील को रिचार्ज के लिए नई तकनीक

Submitted by Editorial Team on Fri, 05/24/2019 - 12:26
Source
हिंदुस्तान टाइम्स, नैनीताल, 20 मई 2019
nainital lake
नैनीताल झील।नैनीताल झील। वन अनुसंधान संस्थान देहरादून, आईआईटी रुड़की, सेंटर फाॅर इकोलाॅजी सेंटर और रिसर्च सेंटर देहरादून मिलकर एक रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। जिसका उद्देश्य नैनीताल झील के महत्वपूर्ण जल पुनर्भरण क्षेत्रों का अध्ययन और पहचान करने के लिए वाटर आइसोटोप जैसी तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा। डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिमालय जल निकायों के विशेषज्ञ विशाल सिंह ने बताया, केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1.8 करोड़ रुपये की सहायता की है और इस प्रोजेक्ट की समय सीमा 2022 तक है।