7. अस्थाई बाँध

Submitted by admin on Sat, 01/30/2010 - 12:13
Author
आरएस तिवारी

अस्थाई बाँधअस्थाई बाँध वर्षा के बाद सितंबर-अक्टूबर महीने में गाँव के समीपस्थ नालों पर खाली सीमेंट की बोरियों में रेत और मिट्टी भरकर नाले में उपयुक्त स्थानों पर नाले के पूरी चौडाई में जमाकर अस्थाई बाँधों का निर्माण सरलता के साथ किया जा सकता है, जिससे निश्चित तौर पर भू-जल संवर्द्धन किया जा सकता है।