8 - फार्म पौंड (खेत पोखर)

Submitted by admin on Sat, 01/30/2010 - 12:17
Author
आरएस तिवारी

फार्म पौंडफार्म पौंड
यह संरचना भी संकन पौंड की तरह ही होती है। फर्क केवल इतना है कि यह ढलान वाले खेतों के ऊपरी भाग में बनाए जाते हैं तथा छोटी-छोटी नालियाँ बनाकर वर्षा के पानी को संग्रहित किया जाता है। यह भी सामान्यतः 10x 10 मीटर व मुर्रम की सतह से 2 मीटर गहरा गड्ढा होता है, जिसका आकार खेतों की स्थिति के अनुरूप कम-ज्यादा हो सकता है। इस प्रकार संग्रहित जल से मिट्टी में नमी का प्रतिशत बढ़ जाता है साथ ही भू-जल संवर्द्धन भी होता है।