Source
नवोदय टाइम्स, 18 फरवरी 2015
नई दिल्ली, 17 फरवरी : गर्मियों में पानी के टैंकरों से पानी की चोरी रोकने और पानी को सही समय पर सही स्थान तक पहुंचाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस पानी के टैंकरों से पानी सप्लाई करेगा। सभी टैंकर स्टेनलैस स्टील के होंगे और राजधानी के करीब 400 स्थानों पर रोजाना टैंकरों से पानी भेजा जाएगा। इन टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई उन इलाकों में की जाएगी जहाँ पानी की सबसे ज्यादा परेशानी है और विशेष-तौर से जिन इलाकों में पानी की पाइप लाइन नहीं बिछी है।
जीपीएस से लैस होने के कारण टैंकरों के चालकों द्वारा पानी को किसी और इलाके में ले जाकर उसे बेचना आसान नहीं होगा। अक्सर बोर्ड को यह शिकायतें मिलती रही है कि चालक लोगों से कुछ पैसे लेकर टैंकर का पानी किसी विशेष इलाकों में सप्लाई करते हैं। चूंकि टैंकरों में जीपीएस लगा होगा इसलिए बोर्ड को टैंकरों की स्थिति की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी।
टैंकर किस समय कौन से इलाके में खड़ा है, इसका पता भी जीपीएस से लग जाएगा। बताया जा रहा है कि गर्मियों में स्टेनलैस स्टील के करीब 400 टैंकर विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति करेंगे।
उधर दिल्ली जल बोर्ड के पास स्टेनलैस स्टील के पानी के टैंकरों को छोड़कर दूसरे कुल 1000 टैंकर है। इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा टैंकर जर्रजर्र हालत में है जिसके कारण इनमें से पानी का रिसाव लगातार होता रहता है और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है।
जीपीएस से लैस होने के कारण टैंकरों के चालकों द्वारा पानी को किसी और इलाके में ले जाकर उसे बेचना आसान नहीं होगा। अक्सर बोर्ड को यह शिकायतें मिलती रही है कि चालक लोगों से कुछ पैसे लेकर टैंकर का पानी किसी विशेष इलाकों में सप्लाई करते हैं। चूंकि टैंकरों में जीपीएस लगा होगा इसलिए बोर्ड को टैंकरों की स्थिति की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी।
टैंकर किस समय कौन से इलाके में खड़ा है, इसका पता भी जीपीएस से लग जाएगा। बताया जा रहा है कि गर्मियों में स्टेनलैस स्टील के करीब 400 टैंकर विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति करेंगे।
उधर दिल्ली जल बोर्ड के पास स्टेनलैस स्टील के पानी के टैंकरों को छोड़कर दूसरे कुल 1000 टैंकर है। इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा टैंकर जर्रजर्र हालत में है जिसके कारण इनमें से पानी का रिसाव लगातार होता रहता है और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है।