अबादान शत्तुलअरब

Submitted by Hindi on Sat, 12/25/2010 - 09:54
अबादान शत्तुलअरब (ईरान) के डेटा में अबादान नामक द्वीप तथा इसी नाम का एक नगर भी है (स्थिति : 30 डिग्री 21फ़ उ.अ. 48 डिग्री 17फ़ पू.दे.)। अबादान द्वीप अरबों में जज़िरतुलखिधर के नाम से प्रसिद्ध है। बाहमिशिर नदी के किनारे उस नाम के फकीर का मकबरा बना है। 1909 में ऐंग्लो ईरानियन ऑयल कंपनी लिमिटेड ने इस द्वीप के बारिम बबरदाह गाँवों में अपने तेल की पाइप लाइन का स्टेशन स्थापित किया जाए अब अबादान के नाम से प्रसिद्ध है। यहाँ से तेल का निर्यात तथा मशीनों का आयात होता है। यहाँ से मोहमेरा (9 मील) तक और यहीं से अहवाज (68) तथा उसके आगे 68 मील पर स्थित मस्जिद सुलेमान तक सड़क गई है। जनसंख्या 2,70,726 (1966) है।