अधिवृद्धि (aggradation):

Submitted by Hindi on Mon, 04/11/2011 - 17:59
वह प्रक्रम जिसके द्वारा निचले भाग में मलवा अथवा अन्य ठोस पदार्थों के निक्षेप से भूतल (land surface) का निर्माण होता है। इसका प्रयोग प्रायः नदी के संदर्भ में किया जाता है जिसके द्वारा मलवा का जमाव नदी की तली पर होता है। नदी की भारवहन क्षमता में ह्रास होने, नदी के जल में मलवा आपूर्ति में वृद्धि होने, प्रवाह गति में ह्रास होने अथवा नदी के आधार तल में उत्थान होने पर अधिवृद्धि की क्रिया होने लगती है। अधिवृद्धि द्वारा मलवा निक्षेप से निर्मित भूतल की ऊंचाई कालानुसार बढ़ती जाती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -