सभी वायुमण्डलीय अथवा मौसम विज्ञानीय प्रभावों, मुख्य रूप से तापमान, आद्रता, वायु, दाब तथा वाष्पन, जो संयुक्त रूप से किसी क्षेत्र की विशेषता बताते है तथा इसकी भूअवस्था, मृदा, वनस्पति तथा भूमि उपयोग को प्रभावित करते हुए इसको एक अलग पहचान देते हैं, के योग को जलवायु कहते है।
The sum total of all atmospheric or meterological influences principally temperature, moisture, wind, pressure and evaporation which combine to characterize a region and give it individuality by influencing the nature of its land forms, soil, vegetation and land use.
यह किसी विस्तृत क्षेत्र की दीर्घकालीन मौसमी दशाओं के औसत तथा उन दशाओं में पायी जाने वाली भिन्नताओं को प्रकट करती है। दूसरे शब्दों में, जलवायु विस्तीर्ण क्षेत्र तथा अधिक अवधि (सामान्यतः 30 से 50 वर्ष) के लिए मौसम के तत्वों (जैसे वायुदाब, तापमान, वायु की गति एवं दिशा,आकाश की दशा, वर्षण, आर्द्रता आदि) के औसत या मध्यमानों को प्रदर्शित करती है। संसार के विभिन्न भागों में अनेक प्रकार की जलवायु पायी जाती है।
The sum total of all atmospheric or meterological influences principally temperature, moisture, wind, pressure and evaporation which combine to characterize a region and give it individuality by influencing the nature of its land forms, soil, vegetation and land use.
यह किसी विस्तृत क्षेत्र की दीर्घकालीन मौसमी दशाओं के औसत तथा उन दशाओं में पायी जाने वाली भिन्नताओं को प्रकट करती है। दूसरे शब्दों में, जलवायु विस्तीर्ण क्षेत्र तथा अधिक अवधि (सामान्यतः 30 से 50 वर्ष) के लिए मौसम के तत्वों (जैसे वायुदाब, तापमान, वायु की गति एवं दिशा,आकाश की दशा, वर्षण, आर्द्रता आदि) के औसत या मध्यमानों को प्रदर्शित करती है। संसार के विभिन्न भागों में अनेक प्रकार की जलवायु पायी जाती है।