Alkali flat (कल्लर भूमि, क्षारीय क्षेत्र)

Submitted by admin on Tue, 03/30/2010 - 10:19

कल्लर भूमि, क्षारीय क्षेत्रः

(क) किसी शुष्क अथवा अर्द्धशुष्क प्रदेश में वाष्पन या अल्प अपवाह के कारण क्षार-लवणों से सांद्रित मैदान या बेसिन।
(ख) प्लाया।

शुष्क प्रदेशों में तीव्र वाष्पीकरण द्वारा किसी जलाशय (झील आदि) के सूख जाने पर निर्मित समतल भूमि जिसके ऊपर क्षार लवणों की परत पायी जाती है। इसमें क्षार लवण की बहुलता होती है। भारी वर्षा के पश्चात् यह क्षेत्र उथली तथा कीचड़युक्त झील के रूप में परिवर्तित हो जाता है।

किसी शुष्क प्रदेश का एक ऐसा समतल क्षेत्र जिसमें क्षार लवण की अत्यधिक मात्रा हो।

शब्द रोमन में
Kallar bhumi, chariya chetra