Stratification in hindi (स्तरण, स्तर विन्यास)

Submitted by Hindi on Tue, 10/05/2010 - 09:57
एक के ऊपर एक स्तरों का क्रम से निवेशित होना या करना जैसे
(1) बीजों का रेत, लकड़ी के बुरादे, पीट आदि की तहों में रखकर नमी तथा निम्न ताप बनाए रखना ताकि अंकुरण में सहायता मिले।
(2) कोशिका-भित्ति पर स्तरों का चढ़ते जाना।

1. अवसादी शैलों का संस्तरों या स्तरों में विन्यास।
2. अवसादी शैलों का संस्तरों या स्तरों में विन्यस्त होने का प्रक्रम।