Calcification ( कैल्सीकरण, कैल्सीभवन)

Submitted by Hindi on Fri, 04/02/2010 - 08:48

कैल्सीकरण, कैल्सीभवनः
किसी प्राणी या पौधे के मूल कठोर अंगों का कैल्सियम कार्बोनेट द्वारा प्रतिस्थापन।

1. किसी प्राणी या पौधे के मूल कठोर अंगों का कैल्सियम कार्बोनेट द्वारा प्रतिस्थापन।
2. मृदा परिक्षेदिका (प्रोफाइल) के किसी संस्तर में कैल्सियम कार्बोनेट के संचयन का प्रक्रम।

अन्य स्रोतों से
शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क प्रदेशों में मिट्टी की ऊपरी सतह के निकट कैल्शियम कार्बोनेट के संचय या निक्षेप की क्रिया। इन प्रदेशों में केशिका क्रिया (capillary action) द्वारा कैल्शियम युक्त जल ऊपर उठता है और उसका वाष्पीकरण हो जाता है किन्तु ठोस कैल्शियम कार्बोनेट वहीं सतह पर संचित होता रहता है।

Calcification in Hindi (कैल्सीभवन, कैल्सीकरण)


शुष्क तथा अर्धशुष्क जलवायु-प्रदेशों में मृदा-निर्माण का प्रक्रम, जिसके परिणामस्वरूप ब-संस्तर कैल्सियम कार्बोनेट जमा होता रहता है।

शब्द रोमन में
Kailshikaran, kailshibhavan