Boulder clay (गोलाश्म मृत्तिका)

Submitted by Hindi on Thu, 04/01/2010 - 14:02
मृत्तिकामय अथवा सिल्टमय पदार्थों से निर्मित एक अवर्गीकृत हिमनदीय निक्षेप जिसमें रेणु से लेकर गोलाश्म की साइज तक के शैल-खंड अन्तःस्थापित रहते हैं।

मृत्तिकामय अथवा सिल्टमय पदार्थों से निर्मित एक अवर्गीकृत हिमनदीय निक्षेप जिसमें रेणु से लेकर गोलाश्म की साइज तक के शैल खंड अंतः स्थापित रहते हैं।

अन्य स्रोतों से
मृत्तिका की एक अस्तरित संहति जिसमें विभिन्न आकृति एवं आकार के पत्थर पाये जाते हैं, जो प्रायः धारीदार होते हैं, और जिनकी प्रकृति उद्गम के स्रोत पर निर्भर रहती है। यह संहति बर्फ-युग के मृत्तिकामय ऐसे निक्षेप के रूप में भी हो सकती है, जिसमें गोलाश्मों (boulders) की मात्रा अधिक हो।

शब्द रोमन में
Golasham mrithaka