Allophane (ऐलोफेन)

Submitted by admin on Tue, 03/30/2010 - 11:09
एक अक्रिस्टलीय, पारभासक, जलयोजित (hydrated) ऐलुमिनियम सिलिकेट खनिज Al2SiO5.4H2O जो भिन्न-भिन्न रंगों में तथा प्रायः पपड़ी अथवा स्टलैक्टाइट रूपों में मिलता है।

1. मुख्यतः लघुपरास संरचनात्मक क्रम सहित एक ऐलुमिनोसिलिकेट जो विशेषतः ज्वालामुखी राख से निर्मित मृदाओं में अत्यंत लघु गोल कणों एवं पॉडजोलीएसी मृदाओं में भी पाया जाता है जिनका निर्माण ठंडी आर्द्र जलवायु में अपक्षीण ग्रेनाइट पर होता है।
2. एक अक्रिस्टलीय, पारभासक, जलयोजित ऐलुमिनियम सिलिकेट खनिजAl2 Sio5 4H20 जो भिन्न-भिन्न रंगों में तथा प्रायः पपड़ी अथवा स्टलैक्टाइट रूपों में मिलता है।
3. एक एल्यूमिनोसिलिकेट खनिज जिसकी संरचना अक्रिस्टलीय अथवा कम क्रिस्टलीय होती है। यह प्रायः ज्वालामुखी राख से विकसित मृदाओं में पाया जाता है।

शब्द रोमन में
Allophane