Carbonaceous rock (कार्बनयुक्त शैल)

Submitted by Hindi on Fri, 04/02/2010 - 10:18

कार्बनयुक्त शैलः
वह शैल अथवा अवसाद (sediment) जो पादप और प्राणि-अवशेषों तथा उनके उत्पादों से युक्त होता है चाहे वे शैलों में एक मूल घटक के रूप में बाद में समाविष्ट हुए हों।

वह शैल अथवा अवसाद जो पादप और प्राणि अवशेषों तथा उनके उत्पादों से युक्त होता है चाहे वे शैलों में एक मूल घटक के रूप में हों या बाद में समाविष्ट हुए हों।

शब्द रोमन में
Karbonyukta shail