Trap in hindi (पाशित शैल, ट्रैप)

Submitted by admin on Wed, 04/21/2010 - 13:22
1. पैट्रोलियम भूविज्ञान में इसका तात्पर्य उस तैलाशय शैल (reservoir rock) से है जो किसी अप्रवेश्य शैल द्वारा चारों ओर से पूर्णतया घिरा रहता है और जिससे उसमें से तेल या गैस बाहर नहीं निकल पाता।
2. असित वर्णों डाइकों और लावा-स्तरों के लिए प्रयुक्त एक नाम। इस नाम का प्रयोग मुख्यतः बेसाल्टों और डायाबेसों के लिए किया जाता है।