Exogenetic in hindi (बहिर्जनिक)

Submitted by Hindi on Sat, 04/10/2010 - 10:07
पृथ्वी की सतह पर या उसके निकट उत्पन्न होने वाले सक्रिय प्रक्रमों या इन प्रक्रमों से विकसित पदार्थों जैसे-शैल, अयस्क-निक्षेप अथवा भूआकृतियों से संबंधित। इन प्रक्रमों के अन्तर्गत सामान्यतः अपक्षयण, अनाच्छादन, निम्नभवन और निक्षेपण आदि क्रियाएँ सम्मिलित होती हैं।